कार या बाइक चोरी होने पर पुलिस स्टेशन में आवेदन कैसे लिखे ? FIR Application in Hindi

कार या बाइक चोरी होने पर थाने में आवेदन कैसे लिखे ? FIR Application in Hindi

आज के इस पोस्ट में हम जानेगे की fir application in hindi में बाइक चोरी होने पर क्या करे तथा इसके साथ ही bike chori hone par kya kare के बारे में जानेगे और बाइक चोरी होने पर सबसे पहले हमें क्या करना चाहिए।

fir application in hindipolice fir application in hindi
fir application in hindi

सबसे पहले हमें पुलिस स्टेशन में हमें bike chori ki application लिखवानी चाहिए या फिर fir application in hindi में आप खुद लिख कार दे सकते है तो हम आगे इसके police station fir application format in hindi का फॉर्मेट भी जानेगे की इसको लिखते समय कोई गलती न हो।

* ‘ fir full form in hindi ‘ :- FIR का full form होता है first information report ( प्रथम सूचना रिपोर्ट / प्राथमिकी सूचना रिपोर्ट / प्रथम सूचना प्राथमिकी )

FIR Meaning in Hindi :- first information report जिसे की हिंदी में प्राथमिक सूचना रिपोर्ट या प्रथम सूचना प्राथमिकी कहा जाता है । फर्स्ट इनफार्मेशन रिपोर्ट पुलिस द्वारा किसी वि आपराधिक घटना के सन्दर्भ में सुचना प्राप्त होने पर तैयार की जाने वाली रिपोर्ट है जैसे :-

  • बाइक चोरी
  • कार चोरी
  • मोबाइल चोरी
  • सम्पति की चोरी
  • घर में चोरी
  • दुकान में चोरी
  • आपराधिक घटना ( जैसे – किसी की हत्या , मारपीट , मर्डर ) इत्यादि । में की जाती है ।

पुलिस स्टेशन में प्रथम सूचना  रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए लिखित में दी जाने वाली आवेदन कैसे लिखे , ये जानना अत्यंत आवश्यक है ।

FIR Application in hindi लिखते समय ध्यान दी जाने वाली बाते निम्न है :- 
  • घटना की प्रकृति :- चोरी , लूटपाट , मारपीट , हत्या , डकैती अन्य ।
  • घटना का स्थान , समय , दिन ।
  • घटना कारित करने वाले का नाम , पता  ( यदि उसका नाम नहीं ज्ञात है तो कोई बात नहीं । पीड़ित व्यक्ति का नाम ।
  • छाती की प्रकृति – चोट / घाव , हत्या , चोरी लूटपाट , डकैत अन्य ।
  • अन्य युक्त विवरण जो आपके साथ घटित हुआ हो और जो आपकी जानकारी में है ।

दोस्तों एक आम इंसान की बाइक जब चोरी हो जाती है तब वो सोचता है की बाइक चोरी होने पर FIR Application in Hindi कैसे लिखे तब वो पोलिश के नाम से है झबराते है । ऐसे में जब भी हमारी या किसी की भी बाइक या कार चोरी हो जाती है तो सबसे पहले तो बिलकुल भी नहीं झाबरना चाहिए । bike chori hone par kya kare तो सबसे पहले हमें 112 पर कॉल कार अपनी शिकायत दर्ज करानी चाहिए .

आपको अपनी शिकायत में अपनी पूरी बात का उल्लेख करना जरूरी है की आपने अपनी बाइक या कार कहा खड़ी की थी और बाइक या कार में क्या – क्या सामान था इत्यादि । जब आप 112 पर कॉल ककर अपनी शिकायत दर्ज करवाते है तो इससे आपको पोलिश थाने में F.I.R लिखवाने जाते है तो आपको इससे सहायता मिलती है ।

bike chori hone par kya kare इसके बारे में पुरे विस्तार में जानने के लिए आप हमारा ये पोस्ट पढ़ सकते है । इससे आपको और भी अधिक जानकारी मिलेगी । बाइक चोरी होने की FIR Application in Hindi कैसे लिखते है ? अब हम आपको इस पोस्ट में बताबे जा रहा हु ।

अब तक हमने बाइक चोरी होने पर 112 पर कॉल करके पुलिस की बता दिया था की मेरी बाइक चोरी हो चुकी है । अब हम पुलिस स्टेशन में F.I.R की एप्लीकेशन लिख कार देना होगा फिर आपका कंप्लेंट रजिस्टर होगा तो फिर पुलिस स्टेशन चलते है और FIR Application in Hindi की रिपोर लिखते समय आपको उन सभी बातो का जिक्र करना जरूरी होता है जो भी सामान आपकी कार या बाइक में मौजूद था इसलिए इस बात को मैंने यहाँ पर दोबारा से दोहराया हूँ

आज के समय fir application in hindi में बाइक चोरी होने की अप्लीकेशन हिंदी में कैसे लिखे ? तो मै आपको ये बताने से पहले ये बता दू की fir application format in hindi यानि की हम पहले ये जान ले की इसका फॉर्मेट क्या है ? जिससे हमको लिखने में आसानी होगी की FIR Application in Hindi को कैसे शरू करना है और कहा पर ख़तम करना है । तो चलिए सबसे पहले हम पुलिस थाने में बाइक चोरी होने की एप्लीकेशन कैसे लिखते है ? तथा इसके बारे में भी जानेगे और इसके बाद हम बाइक या कार चोरी होने की एप्लीकेशन कैसे लिखते है इसका सैंपल भी देंगे ।

पुलिस स्टेशन में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए लिखित में दी जाने वाली एप्लीकेशन कैसे लिखे ? अतः ये जानना अत्यंत आवश्यक है ।

police station fir application format in hindi 

सेवा में ,
श्रीमान थानाध्यक्ष ,
______ थाना ( यहाँ पर अपने थाना का नाम लिखे जैसे :- गोपालगंज थाना )
जिला – _____ ( यहाँ पर आप अपने जिला का नाम लिखे ) {इसके बाद एक लाइन छोड़े }

विषय :- _______ ( घटना की प्रकृति के अनुसार विषय लिखे जैसे :- बाइक चोरी , हत्या , मोबाइल चोरी , मारपीट , मर्डर  इत्यादि। ) ( इसके बाद एक लाइन छोड़े }

महोदय,  { इसके बाद लाइन छोड़ना है ठीक इसके निचे वाला लाइन में शुरू से लिखे ।}
सविनय निवेदन है की प्रार्थी / प्रार्थिनी _______ ( अपना नाम लिखे ) , उम्र ( अपना उम्र लिखे ) व् पता लिखे ( अपना निवास स्थान का नाम लिखे ) का निवासी हु । ( घटना का दिन , समय व प्रकृति का वैसे ही उल्लेख करे जैसा आपके साथ घटित हुआ है ।
अतः श्रीमान जी से प्राथना है की उपरोक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज कर प्रतिपक्षी के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने की कृपा की जाए । धन्यवाद ! { इसके बाद एक लाइन छोड़े }

दिनांक :- ( जिस दिन आप आवेदन लिख कर दे रहे है )  { इसे हमेसा एप्लीकेशन में बायीं तरफ लिखा जाता है }

{ इसे हमेसा एप्लीकेशन में दायी तरफ लिखा जाता है } आपका  पार्थी / पार्थिनी
निवेदक का नाम :- ______
निवेदक का हस्ताक्षर – _______
नाम – _______
ग्राम – _____
प्रखंड – ______
मोबाइल नंबर – _____
गाड़ी नंबर – ______
इंजन नंबर – _____

fire application in hindi bike chori hone par kya kare
fir application in hindi
अपने थाना प्रभारी के पास मोटर साइकिल चोरी हो जाने पर थाने में F.I.R दर्ज कराये ?

सेवा में ,
थाना प्रभारी ,
गोपालगंज

विषय :- मोटर साइकिल चोरी हो जाने पर प्राथमिकी दर्ज करने के सन्दर्भ में ।

महाशय ,
सविनय निवेदन यह है की मै आपके थाना क्षेत्र के ग्राम – हरबासा का निवासी हु सूचित करना है की आज दिनांक 20/08/2023 को सुबह में 10 बजे , मै सब्जी मंडी से सब्जी लेन गया था और मै सब्जी मंडी के बाहर अपनी मोटर साइकिल लगाकर मै सब्जी लेने चला गया और कुछ देर बाद जब मै सब्जी लेकर वापस अपने मोटर साइकिल के पास आया तो मेरा मोटर साइकिल वह पर नहीं था और मै वहां के लोगो से पूछा तथा आस – पास देखा लेकिन मेरी मोटर साइकिल नहीं मिली । तब जाकर मुझे लगा की मेरा मोटर साइकिल चोरी हो चूका है ।

मेरे मोटर साइकिल का नंबर BR28UJ0155 है और मेरा मोटर साइकिल Hero Honda कंपनी का है और ये Black कलर का है । मेरा मोटर साइकिल चोरी हो जाने के वजह से मै मानसिक और आर्थिक रूप से काफी परेशान हु ।

अतः श्रीमान से प्रार्थना है की मेरे मोटर साइकिल चोरी की प्राथमिकी दर्ज करते हुए । मेरे मोटर साइकिल बरामदी हेतु प्राशनिकी कार्यवाही करने की असीम कृपा की जाए । इसके लिए मै आपका आजीवन आभारी रहूँगा ।

दिनांक
20/08/2023

आपका विश्वासी / प्रार्थी / निवेदक
प्रिंस कुमार ( निवेदक का नाम )
प्रिंस कुमार ( निवेदक का हस्ताक्षर )
प्रिंस कुमार ( नाम )
ग्राम – हरबंसा
प्रखंड – थावे
मोबाइल नंबर – 76xxxxxxxx31
मोटर साइकिल नंबर – BR28UJ2586155
मोटर साइकिल का इंजन नंबर – 234457585357

इसी तह किसी भी गाड़ी की चोरी होने पर अपने थाने में F.I.R की सूचना या लिखित आवेदन दे सकते है । तो चलिए एक और FIR application in hindi लिख कर देखते है की F.I.R लिखना कितना आसान है ।

मोटर साइकिल चोरी हो जाने पर अपने थानाप्रभारी के पास FIR रिपोर्ट लिखे ?

श्रीमान थाना प्रभारी ,
गोपालगंज

विषय :- मोटर साइकिल चोरी हो जाने के संबंध में सुचना

महोदय ,

निवेदन है की मै प्रिंस कुमार पुत्र श्री कमल प्रसाद , हरबंसा , जिला – गोपालगंज , बिहार का निवासी हु। श्रीमान जी दिनांक 15 अगस्त 2023 , दिन शुक्रवार को शाम 4 : 30 बजे मैंने अपनी मोटर साइकिल को बैंक ऑफ़ इंडिया के पास खड़ी की थी जिसमे मेरा Bank Passbook और ATM card भी रखा था। मै बैंकिंग से संबंधित कार्य के लिए बैंक गया था। अपना कार्य करके मै वापस आने पर मुझे मेरी मोटर साइकिल नहीं दखाई दी। जिसके बाद मैंने अपनी गाड़ी को बहुत ढूढ़ा लेकिन असफल रहा। जिसके बाद मैंने गाड़ी चोरी की सूचना 112 नंबर पर दे दी है। लेकिन वह भी मेरी गाड़ी का पता लगाने में असमर्थ रहे।

अतः श्रीमान जी से निवेदन है की प्रार्थी द्वारा मोटर साइकिल चोरी होने की प्रार्थना पात्र का अनुशीलन करते हुए FIR रिपोर्ट लिखी जाए और दोषी व्यक्ति को पकड़ा जाए । प्रार्थना पात्र के साथ मोटर साइकिल से संबंधित सभी कागजात संलग्न किये गए है। आपसे इस संबंध में त्वरित कार्यवाही करने की अपेक्षा करता हूँ। धन्यवाद!

दिनांक
16-08-2023

आपका निवेदक
प्रिंस कुमार
प्रिंस कुमार ( हस्ताक्षर )
नाम – प्रिंस कुमार
गांव – हरबंसा
प्रखंड – थावे
मोबाइल नंबर – 91xxxxxxxx16
गाड़ी नंबर – BR28GJ584631
इंजन नंबर – 1254631987

कार चोरी होने पर fir रिपोर्ट कैसे लिखे ? तो आइए देखते है की car chori ki FIR application in hindi में कैसे लिखे ?

police station fir application format in hindi 
fir application in hindi bike chori hone par kya kare
fir application in hindi
कार चोरी हो जाने पर थाना प्रभारी या पुलिस स्टेशन में fir application in hindi में रिपोर्ट कैसे लिखे ?

सेवा में ,
श्रीमान थाना प्रभारी ,
गोपालगंज , बिहार

विषय :- कार हो जाने के संबंध में सूचना ।

महोदय ,
निवेदन है की मै प्रिंस कुमार पुत्र श्री कमल प्रसाद , हरबंसा , जिला – गोपालगंज , बिहार का निवासी हु । श्रीमान जी दिनांक 15 अगस्त 2023 को शाम 5 बजे मैने अपनी कर जानकी नगर सेक्टर की राणा प्रताप पार्किंग में खड़ी की थी । जिसके बाद में आवश्यक कार्य से कही गया था । कार्य पूरा करने के बाद जब मै वापस आया तो मेरी कार वह खड़ी नहीं थी कार में मेरा ड्राईवरिंग लाइसेंस और कुछ बैंक से संबंधित कागजात के साथ मेरा आधार कार्ड मोजूद था ।
इसके बाद मैंने वह कई लोगो से पूछताछ की लेकिन कोई भी मुझे सही जानकारी नहीं दे पाया जिसके कारन मै अपनी कार ढूढने में अशफल रहा ।

अंतः श्रीमान जी से निवेदन है की प्रार्थी द्वारा कार चोरी होने का प्रार्थना पत्र का अनुशीलन करते हुए FIR रिपोर्ट लिखी जाए और दोषी व्यक्ति को पकड़ा जाए . प्रार्थना पत्र के साथ कार से संबंधित सभी कागजात संलग्न किये गए है . आपसे इस संबंध में उचित कार्यवाही की अपेक्षा करता हु।  धन्यवाद !

दिनांक
16-08-2023

आपका प्रार्थी
प्रिंस कुमार
प्रिंस कुमार ( निवेदक का हस्ताक्षर )
नाम – प्रिंस कुमार
ग्राम – हरबंसा
प्रखंड – थावे
मोबाइल नंबर – 91xxxxxxxxx31

online fir kaise kare ( ऑनलाइन fir कैसे करे )

आज कल हर चीज़ ऑनलाइन मिल जाता है तथा कोई भी जा कर काम करने या कोई चीज़ लाने में थोड़ा कठिन लगता है इसलिए हर कोई ये चाहता है की महुजू हर चीज़ ऑनलाइन मिल जाए। इसी को देखते हुए indian government ने online fir kaise kare की सुबिधा लायी है तथा कोई व्यक्ति fir application in hindi  कही से भी मोबाइल या लैपटॉप , कंप्यूटर से online fir complaint कर सकते है . हर राज्य के लिए अलग – अलग वेबसाइट है जो निम्न है .

  • Bihar – biharpolice.in
  • UP – uppolice.gov.in
  • haryana – haryanapoliceonline.gov.in
  • Delhi – delhipolice.gov.in
  • Rajasthan – police.rajasthan.gov.in

इसी तरह सभी राज्य का अपना पोर्टल है जहा से आप ऑनलाइन कंप्लेंट कर सकते है ।

कैसे ऑनलाइन दर्ज कराये FIR
  • ऑनलाइन FIR दर्ज करने के लिए उस राज्य के ऑफिसियल पुलिस वेबसाइट पर जाए ।
  • अगर आप उस राज्य के वेबसाइट पर पहली बार विजिट कर रहे है , तो आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा , जहा आपको कुछ पर्सनल डिटेल्स जैसे :- नाम , मोबाइल नंबर और अड्रेस की डिटेल्स देनी होगी । इसके बाद मोबाइल नंबर को OTP से वेरीफाई करना होगा इस तरह आपका अकाउंट बन जायेगा .
  • इसके बाद FIR Complaint ऑप्शन पर जाना होगा , जहा एक फर्म ओपन होगा ।
  • FIR फॉर्म में आपको घटना की लोकेशन , घटना का समय , क्या घटना हुयी है इस बारे में पूरी विस्तार से जानकारी देनी होगी । इसके आलावा नाम , पता , माता का नाम , पिता का नाम , ईमेल आईडी की डिटेल्स देनी होगी ।
  • FIR सबमिट करने के बाद एक वेरिफिकेशन करना होगा । इस तरह आपकी FIR सबमिट हो जाएगी .
FAQ ( Frequently Asked Questions )  

पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट कैसे लिखते है ? fir application in hindi 

एक सफेद A4 साइज का कागज लेंगे । जिस पर हमें fir application in hindi लिखनी है । घटना की तारीख और समय , क्षेत्र जिस जगह घटना हुई है , क्षेत्र के पुलिस थाने का नाम । गवाह का नाम ( यदि है तो ) व उनके उस एप्लीकेशन पर हस्ताक्षर ।

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस क्या करती है ? 

एक बार FIR Report दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा इसकी जाँच होना बाध्य हो जाता है । पुलिस रिपोर्ट के आधार पर अपनी जाँच पड़ताल करती है व उसी अनुसार अपनी क्राइम रिपोर्ट बनती है ।

fir application in hindi का ये पोस्ट यही पर समाप्त करते है क्योकि fir application in hindi के इस पोस्ट में पुरे विस्तार से बता दिए है अगर इस पुरे पोस्ट को एक ध्यान से पढ़ लेने के बाद सब कुछ समझ में आ जायेगा । फिर कोई दिकत नहीं होगा । fir application in hindi लिखने में और आपको मोबाइल चोरी या मारपीट गाड़ी चोरी , बाइक चोरी इत्यादि पर आराम से बिना किसी के दिकत का आवेदन पत्र लिख सकते है । आपको ये FIR Application in Hindi की जानकारी कैसी लगी comment में अवस्य बताये तथा इसे अपने social media पर share जरूर करे । धन्यवाद !

Leave a Comment